भारत बचाओ महायात्रा 6 राज्यों के दर्जनों शहर से गुज़रकर बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी पहुंची. बाबा की नगरी में यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत किया गया. विभिन्न संगठनों, संस्थाओं और नगर के गणमान्य व्यक्तियों से मिले राष्ट्रनिर्माण संगठन के अध्यक्ष सुरेश चव्हाणके.
यात्रा के संयोजक मेजर जनरल एसपी सिन्हा, सह संयोजक कर्नल टीपीएस त्यागी, हिंदुभूषण श्यामजी महाराज, विजय यादव, विवेकानंद आदि का माल्यार्पण और फूलो की वर्षा के साथ स्वागत किया गया. सुरेश चव्हाणके जी ने दुर्गा कुंड के करपात्री स्टेट में आयोजित एक विशाल जनसभा में अनियंत्रित जन्मदर और अवैध घुसपैठ के कारण देश मे उत्पन्न जनसँख्या असंतुलन को देश की सम्प्रभुता के लिए अत्यंत खतरनाक और चिंताजनक बताते हुए कहा कि इस असंतुलन के कारण कई राज्यों में कभी बहुसंख्यक रहे हिन्दू अल्पसंख्यक हो चुके हैं. जहां जहां हिन्दू अल्पसंख्यक हुए हैं वहां विभाजनकारी तत्व मज़बूत हुए हैं और देश को बांटने की कोशिशें की हैं.