KOLKATA: “भारत बचाओ महा रथयात्रा” 10 राज्यों में 5 हज़ार किलोमीटर की दूरी तय कर बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंची। जहां पर राष्ट्रनिर्माण संगठन के अध्यक्ष सुरेश चव्हाणके, यात्रा के संयोजक मेजर जनरल एसपी सिन्हा, सह संयोजक कर्नल टीपीएस त्यागी, कर्नल यूबी सिंह, हिंदुभूषण श्यामजी महाराज, समाजसेवी विजय यादव, राष्ट्रनिर्माण के संयोजक विवेकानंद सहित यात्रा में शामिल सभी लोगों का भव्य स्वागत किया गया। बंगाल के दुर्गापुर, आसनसोल, बर्दवान आदि नगरों से गुजरती हुई महा रथयात्रा के कोलकाता पहुंचने पर भव्य नगर भ्रमण हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। यहां चौरंगी रोड के रोटरी सदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए सुरेश चव्हाणके जी ने अनियंत्रित जन्मदर और अवैध घुसपैठ के कारण देश मे उत्पन्न जनसँख्या असंतुलन को देश की सम्प्रभुता के लिए अत्यंत खतरनाक और चिंताजनक बताते हुए कहा कि इस असंतुलन के कारण कई राज्यों में कभी बहुसंख्यक रहे हिन्दू अल्पसंख्यक हो चुके हैं। जहां जहां हिन्दू अल्पसंख्यक हुए हैं वहां विभाजनकारी तत्व मज़बूत हुए हैं और देश को बांटने की कोशिशें की हैं।