इस महिला ने दिल्ली दंगे में अपने पति को खो दिया। घर में कमाने वाला और इस परिवार के वंश को आगे बढाने के लिए कोई नहीं है। यह महिला घरों में साफ सफाई करके अपनी छोटी छोटी चार बेटियों का पेट भरती है। जब इस परिवार की खबर सुदर्शन न्यूज चैनल के प्रधान संपादक को पता चला तो उन्होंने इस महिला को सुदर्शन कार्यालय में बुलाया और मदद दी। साथ ही साथ बाकी लोगों से अपील की कि इस परिवार को आर्थिक मदद प्रदान करें और इन बेटियों की शिक्षा में कराने मे सहयोग करे।