Shamli: सुरेश चव्हाणके जी द्वारा शुरू की गई जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर भारत बचाओ यात्रा के शामली पहुंचने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया, जय श्रीराम और हम दो हमारे दो का नारा हर तरफ गूंजता रहा, हिंदू रक्षा सेना, हिंदू जागरण मंच और व्यापारी सेना के कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम, हम दो हमारे दो, भारत बचाओ के नारे लगाए, सुरेश चव्हाणके जी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम दो हमारे दो का कानून सभी पर प्रभावी रूप से लागू होना चाहिए, वहीं हिंदू रक्षा सेना के जिलाध्यक्ष कुलदीप गौड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजे के साथ यात्रा का स्वागत किया, साथ ही केंद्र सरकार से जनसंख्या नियंत्रण को लेकर गंभीरता से ठोस कदम उठाए जाने की मांग की, इस मौके पर हिंदू रक्षा सेना के जिला संयोजक सुरेश बजाज, कमल बंसल, रविंद्र मुंडेट, हंसराज, महेंद्र सिंह सैनी, अमित राणा, विकास संगल, दिनेश, सचिन तोमर, सुमित पारचा, अमित राणा, अनुज मेहरा, राजेश धीमान आशु नामदेव, विकास रेलपार, दीपक मुंडेट और अनुज राणा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।