Skip to main content

लुधियाना : मां बगला मुखी धाम भक्ति और शक्ति का अदभूद संगम बन चुका है। धाम में पीले वस्त्र,  मंत्रों का उच्चाऱण और शंकनाथ की आवाज के बीच भक्त भारी तादाद में रहे। इसका पूरा श्रेय योगी सत्यानाथ को महाराज को जाता है जिन्होंने हम सभी को एक जुटता में लाकर ऐसे बड़े कार्यों के लिए आर्शीवाद दिया जिससे लाखों की तादाद में भक्त पहुंच रहे है ।

चाहे वह धार्मिक हो,  राजनीतिक हो , व्यापारिक हो,  ये विचार धर्म सेवक चौधरी ने अखण्ड महायज्ञ के चौथे दिन सभा में आए मां भक्तों से संबोधित करते हुए व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि मां बगलामुखी धाम में चल रहे 205 घंटे के अखण्ड महायज्ञ में शहर से लेकर हर राज्यों की प्रमुख हस्तियां यज्ञ में आहुति डालकर मां का आशीर्वाद ले रहे है 7 फरवरी से आरम्भ हुए अखण्ड महायज्ञ को लेकर आने वाले भक्तों को लेकर कोई कसर नही छोड रहे है।

सुदर्शन न्यूज के संपादक और राष्ट्र निर्माण के अध्यक्ष श्री सुरेश चव्हाणके जी ने  भी मां बगलामुखी के दर्शन किए, और महायज्ञ में आहुति ड़ालकर मां का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष योगी सत्यानारायण ने कहा कि इस 10 दिवसीय यज्ञ को कर्म करने का सबसे अच्छा अनुष्ठान  कहा। शकनाथ की ध्वनि के बीच भक्तों ने भारी संख्या में यज्ञ में आहुति ड़ालकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave a Reply