Skip to main content

दीपावली का यह त्यौहार तभी सार्थक है जब देश का हर नागरिक तय करे कि इस दीवाली केवल उसी का घर रोशन ना हो. खुशियों की रोशनी इस देश के हर घर में पहुंचे इसके लिए सुदर्शन राष्ट्र निर्माण संगठन के अध्यक्ष श्री सुरेश चव्हाणके जी ने एक पहल की “एक लड्डू प्यार से ग़रीब भाई के नाम से” ।

श्री सुरेश चव्हाणके जी ने नोएड़ासेक्टर 57 में गरीब परिवारों के साथ दीपावली मनाई। उनका हाल जानकर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। सुदर्शन राष्ट्र निर्माण संगठन के सदस्यों ने गरीब परिवारों के घरों में जाकर उन्हें दीपावली की बधाई दी और उन्हे कपड़े और मिठाई वितरित की।

गरीब वर्ग की मदद के दौरान श्री सुरेश चव्हाणके ने कहा कि गरीब परिवार की मदद करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। गरीबों की मदद एवं उनकी सेवा करना ईश्वर की सेवा करने के बराबर है। इससे बड़ा कोई धर्म नहीं। मेरा सौभाग्य है कि इस पुनीत अवसर पर मैं इन लोगों के बीच हूं। और जरूरत पड़ने पर हमेशा आपके साथ रहूंगा। मैं देश के सभी लोगों से भी यही अपील करता हूं की आप सब भी “एक लड्डू प्यार से ग़रीब भाई के नाम से” अभियान के साथ जुड़े। और आप भी आपके आसपास के ग़रीबों पर अभाव का प्रभाव न पड़ने दे।

Leave a Reply