Ayodhya : भारत बचाओ महायात्रा “हम दो हमारे दो तो सबके दो” का नारा लेकर कई प्रान्तों और जनपदों में नुक्कड़ सभाएं आयोजित करते हुए भगवान श्री राम की पावन जन्म भूमि अयोध्या में पहुंची. वही अयोध्या के कारसेवकपुरम में जनसभा का भव्य आयोजन हुआ. इससे पहले बाराबंकी में बजरंग दल के जिला प्रमुख ने अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ बाइक जुलूस निकला और साथ ही राष्ट्र निर्माण संस्था के अध्यक्ष श्री सुरेश जी का स्वागत पर भारत माता के जयघोष के साथ किया. सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओ ने फूलो की वर्षा की. वहाँ से एल.आई.सी चौराहा तक भव्य जुलूस निकालकर जनपदवासियों को जनसँख्या नियंत्रण कानून की मांग के बारे में अवगत कराया.