Skip to main content

Hyderabad: जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग के साथ शुरू हुई भारत बचाओं यात्रा देश के अलग अलग हिस्सों से होती हुई जब हैदराबाद पहुंची। जहां यात्रा को रूकावट का सामना करना पड़ा। ओवैसी की पार्टी AIMIM के कार्यकर्ताओं ने यात्रा में शामिल लोगों के साथ मारपीट की और इस दौरान पुलिस भी उनका सहयोग करती दिखी। यहां तक कि य़ात्रा का नेतृत्व कर रहे सुरेश चव्हाणके जी और उनकी पत्नी को पुलिस गिरफ्तार करके ले गई और उनके सुरक्षा बलों के साथ अभद्रता की। आपको बता दें कि चव्हाणके जी हैदराबाद मे भाग्यलक्ष्मी मंदिर जाना चाहते थे लेकिन अचानक से हैदराबाद पुलिस उन्हें लॉ एंड ऑर्डर की दिक़्क़त होने का कारण बताकर हिरासत मे लेकर शहर से बाहर आ गयी। भारत बचाओ यात्रा शुरूआती दौर से विवादों में रही है। इस पर रोक लगाने की पहले भी कोशिशे की गई हैं। सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई थी। हालांकि याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यात्रा पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था।

Leave a Reply