राष्ट्र निर्माण समिति की जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग को लेकर 18 फ़रवरी से जम्मू से निकली `भारत बचाओ महारथयात्रा`संभलपुर पहुंची। शहर के अग्रसेन भवन में विभिन्न संगठनों, संस्थाओं और नगर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा राष्ट्रनिर्माण संगठन के अध्यक्ष सुरेश चव्हाणके, यात्रा के संयोजक मेजर जनरल एसपी सिन्हा, सह संयोजक कर्नल टीपीएस त्यागी, हिंदुभूषण श्यामजी महाराज, विजय यादव, विवेकानंद आदि का माल्यार्पण और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं राष्ट्रनिर्माण संगठन के अध्यक्ष सुरेश चव्हाणके जी ने अग्रसेन भवन में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया।