Hardoi: भारत बचाओ यात्रा का हरदोई पहुचने पर आर्यसमाज मंदिर में फूल मालयो के साथ जोरदार स्वागत हुआ. राष्ट्रनिर्माण संगठन के अध्यक्ष सुरेश चव्हाणके जी ने राष्ट्रीय सांसद संग के जिला प्रचारक अवधेश जी, आर्य समाज मंदिर के प्रदेश उपप्रधान राजीव रंजन मिश्रा जी के साथ-साथ अदि लोगो का आभार व्यक्त किया. जिन्होंने हरदोई में सहयोग देकर यात्रा को सफल बनाया है. सुरेश चव्हाणके जी ने हरदोई की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हरदोई में विस्तार से मैं इसलिए बोल रहा हूँ क्योकि हमे न केबल बडती विधर्मियो की जनसख्या की चिंता है बल्कि इसे विधर्मियो को और भी ज्यादा प्रोत्साहित करके देशद्रोही तादात बढाने वाले नरेश अग्रवाल जैसे लोगो से भी चिंता है. उन्होंने कहा जो आदमी राम जी, सीता जी, विष्णु जी का अपमान करता हो और पाकिस्थान का गुण गाता हो क्या ऐसे आदमी को हम हिन्दू कहेगे. केवल नाम होना पर्याप्त नहीं है गुण भी होने चाहिए. हम हिन्दुस्थान का पाकिस्थान नहीं बनाने देना चाहते. हिन्दुस्तान जब आजाद हुआ था तब धर्म के नाम पर पाकिस्तान बना था. लेकिन अब जनसँख्या ज्यादा होने पर दसको बाद फिर से यही होने वाला है.इसलिए जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनना जरुरी है.