jalandhar: देश में जनंसख्या नियंत्रण कानून लागू करवाने के लिए राष्ट्र निर्माण संगठन के अध्यक्ष सुरेश चव्हाणके जी के मार्गर्दर्शन में निकाली जा रही भारत बचाओ यात्रा का जालंधर की जनता ने जोरदार स्वागत किया, इस मौके पर सुरेश चव्हाणके जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जहां एक ओर हिंदू समाज परिवार कल्याण को अपनाकर कम बच्चे पैदा कर सरकार की नीतियों का अनुसरण कर रहा है, वहीं दूसरी ओर एक विशेष वर्ग में अनियंत्रित जन्मदर आदर्श जनसांख्यिकीय अनुपात के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर रहा है, सच तो यह है कि भारत की सुरक्षा तभी संभव है, जब देश का मौलिक आदर्श जनसांख्यिकीय अनुपात अक्षुण्ण रहे, इसीलिए हमने नारा दिया है हम दो, हमारे दो तो सबके दो।