Ludhiyana: लुधियाना में भारत बचाओ यात्रा के पहुचने पर राष्ट्र निर्माण संगठन के अध्यक्ष सुरेश चव्हाणके जी ने रोड शो में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बड़ती हुई जनसँख्या को रोकना है तो हमे संविधानिक तरीके से कानून लाना होगा, हम खून खराबा कतिले आम नहीं कर सकते, उन्होंने जनता से पूछा क्या हमे देश में कानून लाने का हक़ है या नहीं,अगर हक़ है तो कानून सरकार लाएगी, और सरकार कानून तभी लाएगी जब हम खुद सरकार से कानून लाने की मांग करेगे, इसीलिए हमने भारत बचाओ हम दो हमारे दो तो सबके दो यात्रा शुरू की है, यह यात्रा 70 दिन की है, जो कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी, से दिल्ली तक भारत में होते हुए जाएगी.
Previous Postजनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर रांची पहुँची भारत बचाओ यात्रा.
Next Postजालंधर पहुंचने पर भारत बचाओ यात्रा का जनता ने किया भव्य स्वागत.