Skip to main content
Activities

सुदर्शन राष्ट्र निर्माण संगठन द्वारा दिल्ली में दंगा पीडित लोगों को राशन का सामान वितरित किया गया ।

By March 18, 2021No Comments

सुदर्शन राष्ट्र निर्माण संगठन राष्ट्र में कार्य करता है । सुदर्शन राष्ट्र निर्माण संगठन द्वारा पीडित लोगों को राशन वितरित किया गया। ये किट 200 परिवार में वितरित की गई । इस किट में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 3 किलों चीनी, 1 कोलगेट, 3 प्रकार की दाल, साबुन सर्फ,पोहा, नमक, मिर्च, मसाले, तेल महीने भर का ये राशन दंगे में पीडित लोगों को बांटा गया। सुदर्शन राष्ट्र निर्माण संगठन के अध्यक्ष सुरेश चव्हाणके के द्वारा यह सामान वितरित किया गया।

Leave a Reply