कोरोना वायरस के खात्मे के लिए देशभर में लोक डॉन किया गया हैं . ऐसे में सबसे ज्यादा संकट उन लोगों के सामने आ गया हैं जो रोज कमाते रोज खाते हैं. सरकार के साथ ही तमाम संगटन भी इस वर्ग की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
इसी को देखते हुए राष्ट्र निर्माण संगटन के कार्यकर्ताओ द्वारा मुजफ्फरनगर में इन विषम परिस्थितियों में गरीबों को सेनिटाइजर और मास्क वितरित किये.
बिस्किट आदि राशन वितरण की सेवा निरंतर की जा रही है। हमारे आस पास कोई भी भूखा ना सोए इसी उद्देश्य को लेकर शालू सैनी और राजू सैनी सहित देशभर के विभिन्न स्थानों पर भी अभियान में जुटे हैं।
सभी कार्यकर्ता सेनिटाइजर और मास्क करते हुए लोगों को लोक डाउन का पूरी तरह पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं एवं सोशल डिस्टेंसिंग के विषय में भी बता रहे हैं, गरीब तबके के लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर की उपयोगिता बताई जा रही है और मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण भी किया जा रहा है। सभी को बताया जा रहा है कि इस विषम परिस्थिति में सफाई का अत्यधिक ध्यान रखें , पूरी सतर्कता बरतते हुए हर पल सावधान रहें और सभी दिशा निर्देशों का पालन करें।
NtdzwyjFoCBQW
GkSAsBUn