मुख्य योग शिक्षक सचिन कुमार ने बताया महानगरों में बड़ी संख्या में लोग रोज कमाने एवं खाने वाले रहते हैं, लोक डॉन होने के बाद लाखों लोगों के घरों में खाद्य सामग्री ना खरीद पाने की गंभीर समस्या खड़ी हो गई। राष्ट्र निर्माण के कार्यकर्ताओ द्वारा इन विषम परिस्थितियों में गरीबों के लिए आटा, चावल, दाल, तेल, बिस्किट आदि राशन वितरण की सेवा निरंतर की जा रही है। हमारे आस पास कोई भी भूखा ना सोए इसी उद्देश्य को लेकर राष्ट्र निर्माण के कार्यकर्ताओ ने दिल्ली-एनसीआर सहित देशभर के विभिन्न स्थानों पर भी अभियान में जुटे हैं।
सभी कार्यकर्ता राशन वितरित करते हुए लोगों को लोक डाउन का पूरी तरह पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं एवं सोशल डिस्टेंसिंग के विषय में भी बता रहे हैं, गरीब तबके के लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर की उपयोगिता बताई जा रही है और मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण भी किया जा रहा है। सभी को बताया जा रहा है कि इस विषम परिस्थिति में सफाई का अत्यधिक ध्यान रखें , पूरी सतर्कता बरतते हुए हर पल सावधान रहें और सभी दिशा निर्देशों का पालन करें।