Skip to main content

सुदर्शन राष्ट्र निर्माण संगठन छत्तीसगढ़ द्वारा कोरबा के ग्राम गोढी में  सात दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया गया था, कथावाचक पूज्य श्री तुलसीदास जी महाराज चित्रकूट अपने अमृतवाणी से अंचल के लोगों को श्री राम जी के अमृत मय कथा का रसपान कराए, यज्ञ व कथा श्रवण करने दूर-दूर से भक्त उमड़े थे,

श्री तुलसीदास जी महाराज द्वारा भक्तों को प्रति दिवस प्रमुख रूप से अपने धर्म में अटल रहने व विधर्मीओं द्वारा सेवा ,चिकित्सा, प्रलोभन के नाम पर किया जा रहा है धर्मांतरण पर सचेत रहने को कहां गया, साथ हीआदिकाल से सनातन धर्म में होने वाले यज्ञ का हमारे जीवन में क्या प्रभाव होता है इस विषय पर भी भक्तों को यज्ञ करा कर बताया गया,

विशेष रुप से कथा श्रवण करने सुदर्शन राष्ट्र निर्माण संगठन के प्रदेश प्रभारी श्री राजेश मेहरा भी उपस्थित थे,कथा विश्राम के पश्चात भंडारे प्रसाद आदि वितरण किया गया सात दिवसीय यज्ञ व श्री राम कथा के आयोजन में कार्यक्रम संयोजक हेमलाल झारिया तौलीपाली, विष्णु कांत मिश्रा कोरबा, प्रदीप महाराज धनीराम महिलांगे एवं समस्त ग्रामवासी गोढी, बंदरकोना ,कर्मनदी, नकटी खार का पूर्ण सहयोग रहा।

Leave a Reply