Gonda: भारत बचाओ महारथ यात्रा बहराइच होते हुए गोंडा पहुंची. संत आसाराम बापू आश्रम में विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकर्ताओ और जिला संयोजको ने यात्रा का स्वागत किया. महारथ यात्रा के संयोजक ने कार्यकर्ताओ के इस भारी समर्थन को सराहा. श्री चव्हानके जी ने कहा जब जब हिन्दू घटा है तब तब देश बटा है. इस बढ़ती जनसंख्या से असंतुलन बिघटन होता है. हम दो हमारे दो तो सबके दो होना चाहिए. तभी हम अपने भारत को बचा सकते है. देश की संस्कृति को सुदृढ़ बनाना अपना लक्ष्य बनाना होगा. तभी हम लोग सुरक्षित होंगे.