Gaziabad: ‘हम दो हमारे दो तो सबके दो” के नारे के साथ देश मे अनियंत्रित ढंग से बढ़ रही जनसँख्या पर नियंत्रण के लिए जनसँख्या नियंत्रण कानून हेतु राष्ट्र निर्माण संगठन द्वारा आयोजित भारत बचाओ महा रथयात्रा आज छठे दिन पूरे जोश और उत्साह के साथ गाज़ियाबाद पहुँची, लगभग 1200 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंची इस यात्रा का गाज़ियाबाद में भव्य स्वागत किया गया, ढोल नगाड़ों और पुष्प वर्षा के बीच भारत माता की जय और वन्दे मातरम के नारों के साथ राष्ट्रनिर्माण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चव्हाणके, संयोजक मेजर जनरल एस पी सिन्हा, सह संयोजक कर्नल टी पी एस त्यागी सहित यात्रा में शामिल लोगों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया, यात्रा के गाज़ियाबाद शहर में पहुंचने से पहले वाहन सहित सैकड़ों लोगों का काफिला यात्रा में शामिल हुआ, एक बड़े रोड शो के रूप में यह यात्रा गाज़ियाबाद के रामलीला ग्राउंड पहुंची जहां एक विशाल जनसभा का आयोजन हुआ, राष्ट्रनिर्माण संगठन के अध्यक्ष सुरेश चव्हाणके ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि खतरनाक ढंग से बढ़ती हुई आबादी ने न सिर्फ देश के विकास के पहिये को अवरुद्ध किया है, बल्कि देश के भीतर जनसांख्यिकीय असंतुलन को पैदा किया है,उन्होंने जनसांख्यिकीय असंतुलन की इस स्थिति को देश की एकता और सम्प्रभुता के लिए अत्यंत घातक बताते हुए कहा कि इस असंतुलन ने देश मे चिंताजनक स्थिति पैदा कर दी है। कई राज्यों में बहुसंख्यक हिन्दू अल्पसंख्यक हो चुके हैं। किसी भी देश मे बहुसंख्यक समुदाय का अल्पसंख्यक हो जाना उस देश की सम्प्रभुता के लिए एक गम्भीर खतरा हो जाता है।