भव्य रोड शो के बीच राम राज्य युवा यात्रा माता शबरी के मंदिर पहुंची. उन माता शबरी के साथ प्रभु श्रीराम की चरण पादुकाओं का मिलन हुआ जिन माता शबरी ने वन में वर्षों तक प्रभु श्रीराम की प्रतीक्षा की थी.खड़ी चट्टानों वाली ऊंची ऊंची पहाड़ियों से घिरा ये वही स्थान है,जहां श्रीराम ने शबरी के झूठे बेर खाये थे.यहां शबरी देवी के मंदिर में पादुकाओं का पूजन हुआ.यात्रियों ने माता शबरी से जुड़े स्थानों, कुंड आदि के दर्शन किए.